Skip to main content

How To Become An AirForce Pilot After 12th Class :

Tittle How To Become An AirForce Pilot After 12th Class : नमस्कार आप सभी को ! भारतीय वायु सेना हमारे देश भारत की सबसे महत्वपूर्ण सेनाओं में से एक अभिन्न अंग है, हमारे भारत देश की सुरक्षा में भारतीय वायु सेना का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है । अगर हम भारतीय वायु सेना के बारे में बात करें, तो इसकी स्थापना British India द्वारा 8 अक्टूबर, 1932 को की गई थी । तब से लेकर अब तक इसी दिन को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है । जहां तक भारतीय वायु सेना में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बहुत ही अच्छा विचार है , क्योंकि सबसे पहले ये तो हमारे भारत देश के लिए राष्ट्रीय सेवा है, इसमें सेवा देनें वालों को देश की सेवा करने का सम्मान मिलता है, और इसके साथ-साथ अच्छी सैलरी और कई तरह की सुविधाएं, अधिकार और शक्तियां भी मिलती हैं, जिनका हम आगे वर्णन करेंगे । अब आइए जानते हैं कि हम भारतीय वायु सेना में Join कैसे करें ? इसके लिए कई रास्ते हैं, जिनसे आप भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं । भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए, एक उम्मीदवार एयरमैन और अधिका

How To Become An IPS Officer After 12th Class :

How To Become An IPS Officer After 12th Class :

How To Become An IPS Officer After 12th Class :

नमस्कार आप सभी को ! भारत में जो भी विद्यार्थी ‌‍पढ़ाई लिखाई में अग्रसर होते है, ऐसे लाखों विद्यार्थीयों का ये सपना होता है, कि वो आगे चलकर एक IPS अधिकारी बनें, और देश की सेवा कर सकें । यदि आप भी एक IPS अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इसी मार्ग में हम आपको एक IPS अधिकारी के लिए जो भी प्रथम जानकारी आवश्यक हैं, वो सब जानकारियां हम आपके साथ साझा करेंगे, जो भी आपके मन में हमेशा से उठते हैं जैसे कि‌ ,
1. एक IPS Officer कैसे बनें ?
2. एक IPS Officer बनने के लिए कौन-कौन से Steps Follow करें ?
3. एक IPS Officer बनने के लिए क्या-क्या Eligibility Criteria हैं ?
4. एक IPS Officer बनने के लिए Educational Qualifications कितनी होनी चाहिए ?
5. एक IPS Officer बनने के लिए Age Limit कितनी होनी चाहिए ?
6. एक IPS Officer बनने के लिए Physical Requirements क्या होने चाहिए ?
7. एक IPS Officer बनने के लिए Candidates की National Eligibility क्या होनी चाहिए ?
8. एक IPS Officer बनने के लिए किन-किन परीक्षाओं को देनें पडते हैं ?
9. एक Candidate इस परीक्षा को कितनी बार दे सकता है ?
10. कौन सी संस्था इस परीक्षा को Conduct कराती है ?
11. एक IPS Officer के कौन-कौन से जिम्मेदारियां होती हैं ?
12. एक IPS Officer को क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं ?
13. एक IPS Officer को कितनी Salary मिलती है ?
14. एक IPS Officer के क्या-क्या शक्तियां होते हैं ?
15. एक IPS Officer को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं ?
और साथ में इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको हम देनें की कोशिश करेंगे और आपको प्रेरणा देनें की कोशिश करेंगे , तो इस पुरे Article को आप बड़े ही ध्यान से पढ़नें और समझनें की कोशिश करिएगा ।
जय हिंद !

• एक IPS Officer कैसे बनें ?

अाईए अब जानते हैं कि एक IPS Officer कैसे बनें, भारत में IPS Officer बनना हर भारतीय विद्यार्थी और युवा का एक सपना होता है , जिसको पुरा करने के लिए विद्यार्थी/अभ्यर्थी कड़ी मेहनत भी करते हैं । ताकि वो एक IPS अधिकारी बनकर अपने देश की सेवा कर सकें । लेकिन ये जो सपना है इसको कुछ गिने-चुने लोग ही पुरा कर पाते हैं, जो सच में अथक परिश्रम किए होते हैं । आइए यहां हम आपको बताते हैं, कि अगर आप भी एक IPS अधिकारी बनना चाहते हैं, तो आपको क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । आइए जानते हैं, कि IPS आखिर है क्या ?
जरअसल IPS का
Full Form - India Police Service है, जिसको हिन्दी में भारतीय पुलिस सेवा कहते हैं । IPS अधिकारी बनने के लिए, छात्रों को UPSC CSE परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है, जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को UPSC की
Civil Services Examination को Pass करना अनिवार्य होता है । इसके बाद LBSNAA द्वारा आयजित Physical Test को Pass करना पड़ता है , और प्रशिक्षण के लिए चयनित होने के लिए पहले Candidates को पहले Preliminary, Main और फिर Interview के परीक्षाओं को पास करना पडता है । हर साल 8 लाख से अधिक उम्मीदवार IPS परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। और लगभग 180 IPS अधिकारी हर साल नियुक्त होते हैं। IPS अधिकारी बनने के लिए कुछ मुख्य योग्यताएं हम आपको बताते जा रहे हैं ,
1. IPS बनने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
3. उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

• एक IPS Officer बनने के लिए कौन-कौन से Steps Follow करें ?

आइए अब जानते हैं कि एक IPS Officer बनने के लिए आपको कौन-कौन से Steps को Follow करने चाहिए, ताकि IPS Officer बनने का आपका मार्ग सरल हो सके ।
Step 1 :
स्टेप 1 की बात करें, तो आपको एक IPS Officer बनने के लिए आपको आपके सबसे पसंदीदा बिषय में आपको ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी चाहिए । इसके बाद आपको UPSC द्वारा आयोजित Civil Services Examination के परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए ।
Step 2 :
इसके बाद दुसरे बाद दुसरे कदम की बात करें, तो एक IPS Officer बनने के लिए आपको इसका आवेदन करना चाहिए । इसकी परीक्षा और भर्ती भारत सरकार की संस्था UPSC कराती है तो अब आपको UPSC Civil Services Examination के लिए Apply करना चाहिए । यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं , कि इस परीक्षा के लिए Notification की जानकारी प्रति वर्ष दिसम्बर माह में UPSC की Official Website पर जारी की जाती है । इसकी आवेदन के लिए आप UPSC की Official Website पर Visit कर सकते हैं ।
Step 3 :
आइए अब जानते हैं कि स्टेप 3 के अनुसार आपको क्या करना चाहिए , इस स्टेप के अनुसार आपको UPSC द्वारा आयोजित CSE की सभी प्रकार के परीक्षाओं में Pass होना अनिवार्य होता है । यहां पर हम आपको बता देना चाहते है‌‌ कि UPSC इस परीक्षा को कुल तीन चरणों में पुरा कराती है । ये तीनों परीक्षाएं कुछ इस प्रकार हैं।
1. UPSC Preliminary Examination
2. UPSC Main Examination
3. Interview Or Personality Test
तो ये कुल तीन मुख्य परीक्षाएं हैं जिसको पास करना एक Candidate को अनिवार्य होता है । यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि ये परीक्षाएं मुख्यतः मई और जुन महिना में करायी जाती है तथा इसका परीणाम जुलाई से अगस्त माह में UPSC की Official Website पर जारी कर दी जाती है ।
Step 4 :
अब बारी आती है स्टेप 4 की, तो आइए जानते हैं कि इस स्टेप 4 आप सभी को क्या-क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ।
यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि परीक्षाओं की प्रक्रिया में सबसे अहम परीक्षा UPSC Mains की होती है, लेकिन बात यहां ये आ जाती है कि इस परीक्षा में केवल वो अभ्यर्थि ही शामिल हो सकते हैं, जो इससे पहले आयोजित UPSC Preliminary Examination को पास कर चुके हैं । तो इसलिए आपको UPSC की Preliminary Examination को पास करने के लिए सबसे तैयारी पुरी कर लेनी चाहिए , फिर जाके इसकी दुसरी परीक्षा UPSC Mains के लिए तैयारी शुरू करनी चाहिए । यहां आप सभी को बता देना चाहते हैं कि UPSC Mains की परीक्षा सामान्यतः अक्टुबर माह में UPSC द्वारा आयोजित की जाती है ।
UPSC Mains की परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं ? और उनके कुल कितनें अंक निश्चित होते हैं इसकी जानकारी हम आपको देनें जा रहे हैं ।
1. General Essay Type Paper : 200 Marks
2. Essay Type Indian Language Qualifying Paper : 300 Marks
3. English Qualifying Paper : 300 Marks
4. General Studies Paper : 300 Marks
5. Optional Subjects Paper : 300 Marks
Step 5 :
अब आइए जानते हैं कि आपको स्टेप 5 के अनुसार आपको एक IPS Officer बनने के लिए क्या करना चाहिए ? इस स्टेप के अनुसार आपको UPSC द्वारा आयोजित तीसरी परीक्षा Personal Interview के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि यह परीक्षा बहोत ही महत्वपर्ण परीक्षा है जिसको पास किए बगैर आप एक IPS कभी नहीं बन सकते हैं। इसलिए इस परीक्षा की विशेष रूप से आप तैयारी करिए ।
UPSC CSE Mains की परीक्षा पूरी करने के बाद, योग्य उम्मीदवारों को यूपीएससी के अधिकारियों के साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के विषय ज्ञान के साथ-साथ मानसिक क्षमता की भी परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद लगभग 400 से 450 उम्मीदवार चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची में शामिल किए जाते हैं। फिर शीर्ष रैंक हासिल करने वालों को सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी में IPS Probationary के रूप में भर्ती कराया जाता है। इसके बाद उन्हें एक वर्ष के लिए Though Training दिया जाता है। जहां उम्मीदवारों को प्रशासन और पुलिसिंग के सभी पहलुओं को सिखाया जाता है। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों की आवश्यकताओं के अनुसार, उन्हें पुलिस और जांच संगठनों में तैनात किया जाता है ।

• एक IPS Officer बनने के लिए क्या-क्या Eligibility Criteria हैं ?

अब आइए जानते हैं कि एक IPS बनने के लिए एक Candidate की क्या-क्या Eligibilities होनी चाहिए ? यहां पर आप जानेंगे कि IPS बननें के लिए एक Candidate की Educational Qualifications कितनी होनी चाहिए, उसकी Age कितनी होनी चाहिए, उसकी Physical Eligibility क्या होनी चाहिए, किस-किस देश के अभ्यर्थि इस परीक्षा के लिए Eligible होते हैं ?
ये सारी जानकारियां यहां आप जानोगे ।
ये सारी जानकारियां यहां हम आपको नीचे एक-एक करके Heading के साथ देनें जा रहे हैं, तो ये सारी जानकारियां आप एक-एक करके स्थिरता के साथ पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं ।

• एक IPS Officer बनने के लिए Educational Qualifications कितनी होनी चाहिए ?

अच्छा तो आइए अब जानते हैं कि एक IPS Officer बनने के लिए एक Candidate की Educational Qualifications कम से कम कितनी होनी चाहिए ? तो इसका जवाब ये है कि एक IPS Officer बनने के लिए एक Candidate की न्युनतम Qualification किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में पास की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए । या फिर अगर कोई Candidate अपने ग्रेजुएशन के Final Year में भी पढ़ाई कर रहा है , तो वो अभ्यर्थि भी इस परीक्षा के लिए Eligible माना जाता है , तो इन सारी परिस्थितियों में एक Candidate IPS की परीक्षा ‌के लिए Apply कर सकते हैं । अब आइए जानते हैं कि एक IPS बननें के लिए किसी विद्यार्थी को किन-किन बिस्तरों से ग्रेजुएशन की पढ़ाई शुरू करनी चाहिए ।
तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं
1. History
2. Geography
3. Civics
4. Economics
अगर आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन विषयों के साथ पुरी करते हैं, तो निश्चित ही आपको UPSC की Civil Services Examination को पास करने में सफलता अवश्य ही मिलेगी ।

• एक IPS Officer बनने के लिए Age Limit कितनी होनी चाहिए ?

अब आइए जानते हैं कि IPS Officer बनने के लिए एक Candidate की Age Limit कितनी होनी चाहिए, ताकि एक Candidate इस परीक्षा के लिए Apply कर सके । तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं ,
सिविल सेवा परीक्षा लिखने के वर्ष के दौरान 1 अगस्त से पहले उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। रक्षा सेवा कर्मियों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी जा सकती है।
एक IPS Officer बनने के लिए हर Candidate के अलग-अलग Age Limit होती हैं , इसका निर्धारण Candidates की Caste Category के अनुसार ही होता है, इसकी सारणी हम आपको नीचे देखें जा रहे हैं ।
Age Limit Of IPS Candidates :
Si. Candidate Age
1. General : 32 Years
2. OBC : 35 Years
3. SC/ST : 37 Years

• एक IPS Officer बनने के लिए Physical Requirements क्या होने चाहिए ?

अब आइए जानते हैं कि एक एक IPS Officer बनने के लिए एक Candidate की Physical Eligibility क्या होनी चाहिए ? तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं , कि IPS Candidate की Physical Eligibility कई अलग-अलग आधार पर पर निश्चित होती है, Physical Eligibility का‌ निर्धारण Candidates के Category और उसके Gander के आधार पर की जाती है । यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं, कि Physical Eligibility में मुख्यतः Candidates की Height और Weight ही देखी जाती है । जिसकी सारणी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं ।
Candidate Category Height Chest
1. Male : General : 165CM : 89CM
2. Male : Other : 160CM : 89CM
3. Female : General : 150CM : 84CM
4. Female : Other : 145CM : 84CM
इसके अतिरिक्त एक Candidate के पास कुछ अन्य योग्यताएं भी इस प्रकार होनी चाहिए ,
यदि किसी उम्मीदवार के पास भेंगापन है, तो उन्हें तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाता है।
नेत्र :
बेहतर दृष्टि के लिए दूर दृष्टि 6/6 या 6/9 होनी चाहिए।
कान :
अच्छी सुनवाई और सामान्य कान गुहा; 1000 से 4000 बारंबारता श्रवण दोष 30 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए।
नाक :
 उम्मीदवार को बोलते समय हकलाना नहीं चाहिए।
मेडिकल टेस्ट के समय महिला गर्भवती नहीं होनी चाहिए।
कलरब्लाइंड परीक्षण के लिए एक उच्च मानक। कोई अंतर्निहित रतौंधी नहीं। दृष्टि को त्रिविम होना चाहिए ।

• एक IPS Officer बनने के लिए Candidates की National Eligibility क्या होनी चाहिए ?

अब आइए जानते हैं कि IPS Officer बनने के लिए एक Candidate की National Eligibility क्या होनी चाहिए ? यानी किस-किस देश के अभ्यर्थि इस परीक्षा के लिए Apply कर सकते हैं ?
तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं,
सबसे पहले तो एक IPS Officer बनने के लिए एक Candidate के पास भारत की नागरिकता आवश्य ही होनी चाहिए ।
IPS में शामिल होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, और उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आप भी आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं ।

• एक IPS Officer बनने के लिए किन-किन परीक्षाओं को देनें पडते हैं ?

अच्छा, ये तो बहोत ही अच्छा प्रश्न है, और इस Series का सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है, क्योंकि एक IPS Officer बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप IPS की परीक्षा ही होती है ज्यादातर अभ्यर्थी इसी स्टेप में ही असफल हो जाते हैं, इसलिए अगर आप एक IPS Officer बनना चाहते हैं, तो आपको IPS Officer के परीक्षा के लिए विशेषकर सबसे ज्यादा परिश्रम करनी चाहिए, अर्थात इसके लिए आपको सबसे ज्यादा तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि यह परीक्षा एक IPS Officer बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसके बिना आप एक IPS Officer कभी नहीं बन सकते हैं । तो आइए अब जानते हैं कि एक IPS Officer बनने के लिए आपको किन-किन परीक्षाओं को देने पड़ते है ? और किन-किन परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है ?
एक IPS Officer बनने के लिए आपको मुख्य रूप से तीन परीक्षाओं को देनें होते हैं और इन परीक्षाओं को पास करना भी अनिवार्य होता है, ये परीक्षाएं भारत सरकार की संस्था UPSC द्वारा Conduct करायी जाती है। ये परीक्षाएं कुछ इस प्रकार हैं,
1. UPSC Preliminary Examination
2. UPSC Mains Examination
3. UPSC Personal Interview Or Personality Test
ये तीन सबसे मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाएं हैं, एक IPS Officer बनने के लिए आपको इन परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है ।
सबसे पहले UPSC द्वारा Preliminary की Exam कराई जाती है, फिर इस परीक्षा में पास Candidates को Mains की Exam के लिए अवसर प्राप्त होता है , अब Mains की Exam में पास Candidates को Interview के लिए बुलाया जाता है । अगर आप इस परीक्षा में भी सफल हो जाते हैं, तो इसके बाद UPSC द्वारा अन्त में Final Merit List जारी की जाती है । इस Merit List में शामिल Candidates को जो कि अच्छे Rank हासिल कर चुके हैं, उन्हें एक IPS Officer बनने का अवसर प्राप्त होता है ‌।

• एक Candidate इस परीक्षा को कितनी बार दे सकता है ?

अब आइए जानते हैं कि एक Candidate इस परीक्षा में कितनी शामिल हो सकता है, यानी एक बार असफल होने के बाद एक Candidate इस परीक्षा में और कितनी बार शामिल हो सकता है ?
तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं ,
भारत सरकार की संस्था UPSC द्वारा आयोजित Civil Services Examination में Attempts की जो छुट है, वो अलग-अलग आधारों के अनुसार दी जाती है, जैसे कि‌ वह Candidate किस Category से आता है, किस State से वह Candidate Belong करता है, उसकी Physical Eligibilities क्या हैं ? इसके साथ और अन्य भी Parameters होते हैं, जिनका विवरण हम आपको नीचे देने जा रहे हैं ।
Si. Category Attempts
1. General : 7
2. OBC : 9
3. SC/ST : No Limit
यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि,
जम्मू और काश्मिर से आने वाले छात्रों के लिए विशेष छूट दी जाती है । हम आपको बता देना चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर से आने वाले Candidates को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छुट दी जाती है। यहां पर हम आपको इससे जुड़ी हुई कुछ और जानकारियां आपको लेनें जा रहे हैं ।
कमीशन अधिकारी और ECO / SSCO जिन्होंने सेना में न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा की है, उन्हें अधिकतम आयु में 5 वर्ष तक की छूट मिलती है। वहीं नेत्रहीन, बहरापन, हड्डी रोग, या गूंगापन के साथ शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आयु में छूट 10 वर्ष तक है।

• कौन सी संस्था इस परीक्षा को Conduct कराती है ?

अच्छा अब आइए जानते हैं कि भारत में होने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा को कौन या कौन सी संस्था Conduct कराती है ? तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं, भारत में होने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा को भारत सरकार की सरकारी संस्था UPSC यानी Union Public Service Commission द्वारा पुरे भारत में प्रतिवर्ष करायी जाती है, जिस परीक्षा की Civil Services Examination होता है। इस परीक्षा के द्वारा ही भारत में IAS यानी Indian Administration Service , IPS यानी Indian Police Service और IFS यानी Indian Foreign Service के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है ।
इस परीक्षा से चुने गए अभ्यर्थी जो कि IAS Officer के तौर पर चुनें गए हैं उनका कार्य भारत सरकार द्वारा शासन का संचालन करने में सरकार की मदद और सरकार की सेवा करना होता है
वहीं एक IPS Officer का कार्य देश और प्रदेश में प्रशासन और कानून की व्यवस्था को बनाए रखना होता है ।
जबकि एक IFS Officer का कार्य भारत सरकार की विदेश सेवाओं को निभाना और विदेश से जुड़ी हुई कार्यों को करना होता है जैसे विदेशों में भारत सरकार के लिए एक राजदूत के रूप में कार्य करना होता है ।

• एक IPS Officer के कौन-कौन से जिम्मेदारियां होती हैं ?

अब आइए जानते हैं कि एक IPS Officer बनने के बाद एक IPS Officer के ऊपर क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है ? और उनका क्या-क्या कार्य होता है ?
तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं,
इनका प्राथमिक कर्तव्य भारतीय खुफिया एजेंसियों जैसे इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी), नागरिक और सशस्त्र बलों को सभी राज्यों में कमान और नेतृत्व करना है। और केंद्र शासित प्रदेश, और भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां की मदद करना होता है ।
एक IPS Officer के कर्त्तव्य और कार्य कुछ इस प्रकार हैं :
1. अपराध का पता लगाना और उसकी रोकथाम करना
2. समाज में मादक द्रव्यों के सेवन पर नियंत्रण करना
3. कम उम्र वालों को कानूनों के नियंत्रण में रखना
4. अपराधियों की याचना और दुर्घटना को कम करना
5. सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करना
एक IPS अधिकारी के कर्तव्यों को विभिन्न क्षेत्रों में विभेदित किया जा सकता है जैसे कि :
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र
1. अपराध की रोकथाम
2. विभिन्न मामलों की जांच
3. रेलवे पुलिसिंग
4. आतंकवाद
5. तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों की रोकथाम
6. आर्थिक अपराध
7. वीआईपी सुरक्षा सुनिश्चित करना
8. प्राकृतिक आपदाओं के मामले में आपदा प्रबंधन
सामाजिक-आर्थिक कानून का प्रवर्तन, जैव विविधता, और पर्यावरण कानूनों का बचाव
9. किशोर अपराध
10. राज्य के कानूनों को कायम रखना
11. बर्बरता और अपराध की जाँच करना
एक IPS अधिकारी की जिम्मेदारियां देश की विभिन्न खुफिया एजेंसियों जैसे आपराधिक जांच विभाग, खुफिया ब्यूरो, अनुसंधान और विश्लेषण विंग और भारतीय संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करना भी है।
एक IPS अधिकारी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CRPF) का नेतृत्व करने, उनके साथ समन्वय बनाए रखने और उनकी गतिविधियों की जाँच करने के लिए भी जिम्मेदार होता है।
वित्त संबंधी अपराध से बचने के लिए वे लगातार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) से जुड़े हुए हैं।
सीमा पर गश्त जैसी भारतीय सशस्त्र बलों में भी उनकी भूमिका होती है।
इन सभी कर्तव्यों को अत्यधिक जिम्मेदारी के साथ तभी पूरा किया जा सकता है जब अधिकारी इसे पूरे दिल से और पूरी ईमानदारी के साथ करता है।

• एक IPS Officer को क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं ?

अब आइए जानते हैं कि एक IPS Officer बननें के बाद क्या-क्या कार्य करने पड़ते हैं ? तो इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं,
एक आईपीएस अधिकारी का कर्तव्य राज्य स्तर या केंद्रीय स्तर तक सीमित नहीं है, और वे सिविल सेवाओं के समूह ए से संबंधित हैं जो पूरे देश में कानून और व्यवस्था के रखरखाव को सुनिश्चित करते हैं। राज्य स्तर पर आईपीएस अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद से शुरू कर सकते हैं और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तक जा सकते हैं, जो राज्य स्तर पर एक आईपीएस अधिकारी के लिए सबसे प्रतिष्ठित पद है।
राज्य स्तर पर, आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, सहायक पुलिस महानिदेशक आदि की भूमिका निभाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी नागरिक, रक्षा या अर्धसैनिक संगठनों से जुड़कर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। कुछ संगठन केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, खुफिया ब्यूरो और अनुसंधान और विश्लेषण विंग हैं। IAS और IPS अधिकारी एक ही उद्देश्य के साथ और एक दूसरे के साथ समन्वय में काम करते हैं।

• एक IPS Officer को कितनी Salary मिलती है ?

अच्छा अब आइए जानते हैं कि एक IPS Officer की Salery कितनी दी जाती है ? अधिकांश उम्मीदवार यह सोच रहे होंगे कि IPS अधिकारियों का वेतन क्या है?
सातवें वेतन आयोग के बाद आईपीएस अधिकारियों को मिलने वाले वेतन में इजाफा हुआ है।
1. अधिकांश नए जॉइनर्स का वेतन INR 70,000 प्रति माह है।
2. एएसपी, एसपी और एसीपी, प्रति माह लगभग 1,09,203 रुपये का वेतन प्राप्त करते हैं।
3. DIG, IG और DGP प्रति माह लगभग INR 2,12,650 प्राप्त करते हैं ।

• एक IPS Officer के क्या-क्या शक्तियां होते हैं ?

अब आइए जानते हैं कि एक IPS Officer को क्या-क्या विशेष शक्तियां प्राप्त होती हैं ? इसका जवाब कुछ इस प्रकार है ।
एक IPS Officer की शक्तियों की सारणी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं :
1. एक IPS Officer सभी प्रकार के सुरक्षा कमांड का नेतृत्व करता है : एक IPS Officer Alert Agencies, National Security Guard, Secret Buries, CBI, BSF, ITBP और CRPF जैसे Central Police Organisation का नेतृत्व और कमान करता है।
2. एक IPS Officer का कार्य देश और प्रदेश में शांति बनाए रखना होता है : आईपीएस अधिकारी आवंटित जिले में समग्र शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे सभी से संबंधित निर्णय लेने की प्रक्रिया का अनिवार्य हिस्सा हैं जो शहर के भीतर की जाने वाली शांति व्यवस्था हैं ।
3. एक IPS Officer का कार्य VIP के लिए सुरक्षा को सुनिश्चित करना होता है : विशेष रूप से मुख्यमंत्रियों और प्रधान मंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से वीआईपी की सुरक्षा के लिए IPS Officers अक्सर जिम्मेदार होते हैं।
4. एक IPS Officer का कार्य आपदा और संकट प्रबंधन करना होता है : यह एक आईपीएस अधिकारी की जिम्मेदारी है कि आपदा के कारण की पहचान करके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करके संकट की स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित किया जाए। उदाहरण के लिए, दंगों या आपदा के मामले में, IPS अधिकारी अराजकता में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र बलों या NDRF की तत्काल बैठकें कर सकता है।
5. एक IPS Officer का कार्य आर्थिक अपराधों को भी रोकना होता है : IPS अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके आवंटित क्षेत्र में संपत्तियों या लोगों को कोई शारीरिक या आर्थिक नुकसान न हो। ऐसा करने के लिए IPS अधिकारियों को सक्रिय रहने और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस सेवाओं के साथ सहयोग करना होगा।
6. एक IPS Officer का कार्य पुलिस बलों को कमांड करना और भारतीय सेना के साथ सहयोग करना होता है : IPS अधिकारी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों की कमान संभालने के लिए जिम्मेदार होते हैं। उन्हें कभी-कभी भारतीय सेना के साथ समन्वय और काम करना पड़ता है, साथ ही अगर सेना को विशेष उद्देश्यों के लिए क्षेत्र में तैनात किया जाता है।

• एक IPS Officer को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं ?

अब आइए जानते हैं कि एक IPS Officer को भारत सरकार की ओर से क्या-क्या खास सुविधाएं दी जाती हैं ? इसका जवाब कुछ इस प्रकार हैं,
एक IPS Officer को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले कुछ सुविधाओं सारणी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं :
1. एक IPS Officer को न्यूनतम दरों पर किराया मुक्त आवास मिलता है । आमतौर पर सभी सुविधाओं के साथ एक किंग साइज बंगला उपलब्ध कराया जाता है ।
2. एक IPS Officer को सुरक्षा गार्ड और घरेलू मदद भी प्रदान की जाती है ।
3. एक IPS Officer को विदेश में अध्ययन अवकाश लेने की भी सुविधा मिलती है ।
4. एक IPS Officer को आधिकारिक वाहनों की भी सुविधा मिलती है ।
5. एक IPS Officer को मुफ्त बिजली या फोन कॉल की सुविधा दी जाती है ।
6. एक IPS Officer को उसकी नौकरी की उच्च स्तर सुरक्षा की सुरक्षा दी जाती है ।
7. शक्ति और सम्मान जो एक IPS Officer एक समाज में आदेश देता है ।
8. एक IPS Officer को पीएसयू के भत्ते जैसे भविष्य निधि अवकाश, चिकित्सा उपस्थिति आदि की सुविधा दी जाती है ।
9. एक IPS Officer को आजीवन पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति का लाभ भी मिलता है ।
10. एक IPS Officer को बीकन और सायरन के साथ एक आधिकारिक वाहन भी दिया जाता है ।


Comments