Skip to main content

How To Become An AirForce Pilot After 12th Class :

Tittle How To Become An AirForce Pilot After 12th Class : नमस्कार आप सभी को ! भारतीय वायु सेना हमारे देश भारत की सबसे महत्वपूर्ण सेनाओं में से एक अभिन्न अंग है, हमारे भारत देश की सुरक्षा में भारतीय वायु सेना का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है । अगर हम भारतीय वायु सेना के बारे में बात करें, तो इसकी स्थापना British India द्वारा 8 अक्टूबर, 1932 को की गई थी । तब से लेकर अब तक इसी दिन को भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है । जहां तक भारतीय वायु सेना में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बहुत ही अच्छा विचार है , क्योंकि सबसे पहले ये तो हमारे भारत देश के लिए राष्ट्रीय सेवा है, इसमें सेवा देनें वालों को देश की सेवा करने का सम्मान मिलता है, और इसके साथ-साथ अच्छी सैलरी और कई तरह की सुविधाएं, अधिकार और शक्तियां भी मिलती हैं, जिनका हम आगे वर्णन करेंगे । अब आइए जानते हैं कि हम भारतीय वायु सेना में Join कैसे करें ? इसके लिए कई रास्ते हैं, जिनसे आप भारतीय वायु सेना में शामिल हो सकते हैं । भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए, एक उम्मीदवार एयरमैन और अधिका

How To Become An IAS Officer After 12th Class :

How To Become An IAS Officer After 12th Class :

How To Become An IAS Officer After Class 12th :

Class 12वीं पास करने के बाद IAS अधिकारी कैसे बनें, जानिए पुरी जानकारी सरल आसान और हिन्दी भाषा में :

नमस्कार आप सभी को ! भारत में जो भी विद्यार्थी ‌‍पढ़ाई लिखाई में अग्रसर होते है, ऐसे लाखों विद्यार्थीयों का ये सपना होता है, कि वो आगे चलकर एक IAS अधिकारी बनें, और देश की सेवा कर सकें । यदि आप भी एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं, तो इसी मार्ग में हम आपको एक IAS अधिकारी के लिए जो भी प्रथम जानकारी आवश्यक हैं, वो सब जानकारियां हम आपके साथ साझा करेंगे, जैसे कि.
1. एक IAS अधिकारी बननें के लिए कितनी पढाई और कितनी योग्यता की आवश्यक्ता होती है ?
2. एक IAS अधिकारी बननें के लिए किन-किन परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है ?
3. IAS अधिकारी बननें के लिए एक Candidate को तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए ?
4. भारत में यह परीक्षा कब-कब कराई जाती है ? और कौन सी संस्था इस परीक्षा को Conduct कराती है ?
5. एक IAS अधिकारी का चयन कैसे किया जाता है ?
6. एक IAS अधिकारी को क्या-क्या कार्य करनें पड़ते हैं ?
7. एक IAS अधिकारी के लिए कौन-कौन से पद होते हैं ?
8. एक IAS अधिकारी के पास कौन-कौन सी शक्तियां होती हैं ?
9. एक IAS अधिकारी की सैलेरी कितनी होती है ? और एक IAS अधिकारी को कौन-कौन से सुविधाएं दिए जाते हैं ?
10. और साथ में इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी आपको हम देनें की कोशिश करेंगे और आपको प्रेरणा देनें की कोशिश करेंगे ,
तो इस पुरे Article को आप बड़े ही ध्यान से पढ़नें और समझनें की कोशिश करिएगा ।
जय हिंद !

एक IAS अधिकारी बननें के लिए कितनी पढाई और कितनी योग्यता की आवश्यक्ता होती है ?

आइए अब जानते हैं कि एक IAS अधिकारी बनने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए एक Candidate में , यहां हम आपको बताएंगे कि, एक Candidate के पास कितनी Minimum Qualifications होनी चाहिए, उसकी Age Limit कितनी होनी चाहिए, और एक Candidate इस Exam को कितनी बार दे सकता है ? ये सारी जानकारी यहां आपको मिलेगी ।

Educational Qualifications :


अगर कोई Candidate इस IAS Exam को देना चाहता है तो उसके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में पास होना चाहिए ।

Age Limit :

इस एग्जाम को देने के लिए एक Candidate की Age Limit उसकी Category के अनुसार ही निर्धारित की जाती है । जैसे कि,
1. General Category के लिए Age : 21 से 35 वर्ष तक
2. OBC Category के लिए Age : 21 से 35 वर्ष तक
3. SC/ST Category के लिए Age : 21 से 37 वर्ष तक होती है ।

Maximum Attempts :

एक Candidate इस Exam को कितनी बार दे सकता है, आइए जानते हैं,
ये भी छुट एक Candidate को उसकी Category के अनुसार ही मिलती है । जैसे कि,
1. General Category के लिए : 6 Attempts
2. OBC Category के लिए : 9 Attempts
3. SC/ST Category के लिए : Unlimited Attempts Till Age Limit होता है ।
इस Exam में एक Candidate को शामिल होने के लिए उसके पास भारत की नागरिकता होनी आवश्यक है ।

एक IAS अधिकारी बननें के लिए किन-किन परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है ?

अब आइए जानते हैं कि एक IAS अधिकारी बनने के लिए किस परीक्षा को देनी होती है , और किन-किन परीक्षाओं को पास करना आवश्यक होता है ? एक IAS अधिकारी बनने के लिए एक Candidate को Civil Services Exam को पास करना अनिवार्य होता है, इस परीक्षा को भारत सरकार की सरकारी संस्था UPSC यानी Union Public Service Commission इसे Conduct कराती है । इस परीक्षा को अन्य नामों से भी जानी जाती हैं जैसे कि , Civil Services Examination, UPSC Exam, IAS Exam । यह परीक्षा भारत सरकार के लिए बड़े अधिकारियों जैसे कि IAS Officers, IPS Officers, IFS Officers व अन्य बड़े अधिकारियों की भर्ती यह संस्था कराती है ।

Exam

एक IAS अधिकारी बनने के लिए एक Candidate को मुख्य रूप से तीन परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है ये परीक्षाएं कुछ इस प्रकार हैं,
1. UPSC Preliminary Examination
2. Civil Services (Main) Examination
3. Personality Test Or Interview
ये तीनों परीक्षाएं एक ही Series में होती हैं , सबसे पहले Preliminary का Exam होता है, फिर पास Candidates को Mains का Exam पास करना अनिवार्य होता है, और इसके बाद से Personality Test या Interview के लिए Candidates को बुलाया जाता है । और अनर्थ में Qualified Candidates की एक Rank List निकाली जाती है जिसके आधार पर Candidates का चयन भिन्न-भिन्न पदों के लिए किया जाता है । यह परीक्षा प्रतिवर्ष कराई जाती है इसकी Vacancy लगभग जनवरी माह के आस-पास निकाली जाती है, जिसमें लगभग 5 से 10 लाख तक Candidates शामिल होते हैं ।

एक IAS अधिकारी को क्या-क्या कार्य करनें पड़ते हैं ?

यहां आप जानेंगे कि एक आईएएस अधिकारी को क्या-क्या कार्य करने पड़ते है एक आईएएस अधिकारी का कार्य केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा तैयार की गई नीतियों को लागू कराना होता है और इन सरकारो द्वारा शासन चलाने में केंद्र और राज्य सरकारों की सेवा करना होता है । भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्णय लेने में इनको उचित ज्ञान, सलाह और परामर्श देना इनका कार्य होता है प्रशासन की व्यवस्था बनाए रखना इनके मुख्य कार्यों में शामिल होता है । सरकार द्वारा नितियों के निर्माण करने में सरकार की मदद और सहायता करना , बनाई नीतियों को कार्यान्वित करना, व अन्य मंत्रालयों की नीतियों और आदेशों की कार्यान्वित करना इनके कार्यों में शामिल हैं।

एक IAS अधिकारी के लिए कौन-कौन से पद होते हैं ?

आइए जानते हैं कि एक आईएएस अधिकारी के कौन-कौन से पद होते हैं ? एक आईएएस अधिकारी के पद कुछ इस प्रकार हैं,
1. Sub-Divisional Magistrate/Undersecretary/Assistant Secretary
2. Additional District Magistrate/Deputy Secretary/Under-Secretary
3. District Magistrate/Joint Secretary/Deputy Secretary
4. District Magistrate/Special Secretary-cum-Director/Director
5. Divisional Commissioner/Secretary-cum- Commissioner/Joint Secretary
6. Divisional Commissioner/Principal Secretary/Additional Secretary
7. Additional Chief Secretary
8. Chief Secretary/Secretary
9. Cabinet Secretary of India
ये IAS अधिकारी बनने के बाद पद होते है जो Numberwise दिए गए हैं, एक IAS अधिकारी बनने के बाद एक-एक करके प्राप्त किए जा सकते हैं ।

एक IAS अधिकारी के पास कौन-कौन सी शक्तियां होती हैं ?

एक IAS अधिकारी बनने के बाद एक व्यक्ति को कई प्रकार के विशेष शक्तियां दिए जाते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :
1. एक जिले के अन्तर्गत सभी प्रकार के सरकारी मामले और सभी प्रकार के सरकारी निर्माण कार्य एक IAS अधिकारी के अन्तर्गत ही आते हैं ।
2. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी नितियों को जिले के लागू कराना , और इन लागू किए गए नितियों की जमिनी जांच करना इनके अधिकार क्षेत्र में आता है ।
3. प्राकृतिक या मानव निर्मित किसी भी प्रकार के आपदा में आपदा प्रबंधन के लिए उचित प्रबंध करना तथा उचित आदेश देना एक IAS अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में ही आते हैं ।
4. सरकारी नीतियों को लागू करने के साथ-साथ सरकारी बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए आवश्यक धन का वितरण और आवंटन करना यानी Contract को देना इन्हीं के अधिकार में आता है ।
5. यह सुनिश्चित करना कि जिले के अन्दर किसी भी प्रकार की धन की कोई अनियमितता तो नहीं है, ये सारे अधिकार एक IAS अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में ही आते हैं ।
6. इसके अलावा एक IAS अधिकारी के पास कुछ और भी अन्य शक्तियां होती हैं ।

एक IAS अधिकारी की सैलेरी कितनी होती है ? और एक IAS अधिकारी को कौन-कौन से सुविधाएं दिए जाते हैं ?

एक IAS अधिकारी को सरकार की तरफ से कई तरह के सुविधाएं और कई प्रकार के सैलेरी दिए जाते हैं ,

Salary :

आइए एक IAS अधिकारी की सैलेरी और उसकी सुविधाओं के ऊपर एक नजर डालते हैं सबसे पहले सैलेरी की बात करें तो, एक IAS अधिकारी के लिए कई पद होते हैं, इसलिए उनको सैलेरी उनके पद के आधार पर ही मिलती है । यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि एक IAS अधिकारी की न्युनतम सैलेरी ₹56,100/माह रुपए से शुरू होती है और अधिकतम सैलेरी ₹2.5लाख/माह तक होती है । यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह सैलेरी केन्द्रिय 7वां वेतन आयोग के आधार पर दी जाती है। आइए एक IAS अधिकारी की सैलेरी उसके पद के अनुसार जानते हैं ।
1. Sub-Divisional Magistrate/Undersecretary/Assistant Secretary = ₹56,100 Monthly
2. Additional District Magistrate/Deputy Secretary/Under-Secretary = ₹67,700 Monthly
3. District Magistrate/Joint Secretary/Deputy Secretary = ₹78,800 Monthly
4. District Magistrate/Special Secretary Cum-Director/Director = ₹1,18,500 Monthly
5. Divisional Commissioner/Secretary Cum- Commissioner/Joint Secretary = ₹1,44,200 Monthly
6. Divisional Commissioner/Principal Secretary/Additional Secretary = ₹1,82,200 Monthly
7. Additional Chief Secretary = ₹2,05,400 Monthly
8. Chief Secretary/Secretary = ₹2,25,000 Monthly
9. Cabinet Secretary of India = ₹2,50,000 Monthly

Facilities :

1. एक IAS अधिकारी को सब्सिडी के सुविधाओं के साथ मुफ्त सरकारी आवास दिया जाता है ।
2. सुरक्षा कर्मचारी और आवश्यकता अनुसार अन्य कर्मचारीयों की भी सुविधा एक IAS को दिए जाते हैं ।
3. एक IAS अधिकारी को मोबाइल, टेलीफोन और इंटरनेट शुल्क की प्रतिपूर्ति मुफ्त की जाती है ।
4. एक IAS अधिकारी के आवास के लिए कई कर्मचारी दिए जाते हैं, जैसे- सफाई कर्मचारी, माली, बावर्ची वह अन्य .
5. एक IAS अधिकारी को सरकारी होटल या बंगलों में रहने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है ।
6. एक IAS अधिकारी को यातायात के लिए पूरी सुविधाएं दी जाती हैं ।
7. एक IAS अधिकारी की सेवा समाप्त हो जाने के बाद उसे Pension की भी सुविधा दी जाती है ।
8. इसके अलावा भी एक IAS अधिकारी को अन्य सुविधाएं दी जाती हैं ।


Comments